‘डॉन बॉस्को एलुमनी’ लिलुआ द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन

0
1371

लिलुआ (टुडे न्यूज):- आज दुनियाभर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए तेजी से टीकाकरण हो रहा है।भारत भी पीछे नहीं।
टीकाकरण से हम अपनी रक्षा,अपने परिवार की रक्षा और अपने आसपास सबकी रक्षा कर सकते है।डॉन बॉस्को स्कूल,लिलुआ से पढ़कर निकले हुए छात्रों की संस्था ‘डॉन बॉस्को एलुमनी’ लिलुआ के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ त्रिवेदी ने बताया कि उनकी संस्था सन् १९६७ से कई तरीकों की सामाजिक कार्य करती आ रही है। जिसमे उनके प्रौढ़ शिक्षा एवं मुफ्त मेडिकल कैंप नियमित रूप से चालू है।डॉन बॉस्को एलुमनी लिलुआ ने आमरी हॉस्पिटल के सहयोग से दिनाक ८ एवं ९ जून २०२१ को ६०० लोगो का टीकाकरण का शिविर का आयोजन किया है।डॉन बॉस्को स्कूल लिलुआ के रेक्टर फादर थॉमस गोम्स और प्रिंसिपल फादर मैथ्यू के सहयोग और मार्गदर्शन से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।श्री त्रिवेदी ने कहा शिविर के प्रति लोगो का उत्साह देखते हुए हम जल्द और भी टीकाकरण का कैंप का आयोजन करेंगे।प्रिंट और संचार माध्यम के सहयोगियों के हम आभारी है।श्री त्रिवेदी ने सभी पूर्व छात्रों से संस्था से जुड़ने की अपील की। संस्था की अपनी वेबसाइट http//DBLPP.org. है।श्री विश्वनाथ त्रिवेदी ने अपने समस्त टीम के सदस्यों की कैंप को सफल बनाने में उनके अथक परिश्रम की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here