कोलकाता: मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता की परिवार सहित हुई हत्या के संबंध में बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान ने इसकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ममता बनर्जी से बंगाल नहीं संभल रहा है आए दिन यहां पर हत्याएं हो रही है। तृणमूल कांग्रेस सरकार जनता से संपर्क पूरी तरह खो चुकी है और अब आंतकी हथकंडों का इस्तेमाल कर शासन करने की कोशिश कर रही है।
साथ ही उन्होंने मांग की कि बंगाल में तुरंत ही राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
मुर्शिदाबाद के जियागंज में स्कूली शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी की उनके घर में हत्या कर दी गई।