कोलकाता (टुडे न्यूज़) : रिजेंट एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (आरईआरएफ) ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित विज्ञान उत्सव ‘स्पलेंडोरा टूके 20’ में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई। 2 दिनों तक चले इस उत्सव में रिजेंट एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन सहित 16 विभिन्न कालेजों के लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने द्वारा तैयार किए गए विज्ञान संबंधित मॉडल दिखाए जिनके इस्तेमाल से रोजमर्रा के जीवन में क्रांति लाई जा सकती है। आरईआरएफ के महाप्रबंधक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि इस फेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों न में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है। इसके साथ ही अभिनव तकनीकी एवं विद्यार्थियों की योग्यता को सामने लाना है। बैरकपुर के बड़ा कठालिया स्थित आरईआरएफ के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति सैकत मैत्रा ने उस उत्सव का उद्घाटन किया। समारोह के दौरान आरईआरएफ ग्रुप के ट्रस्टी डॉ. अशोक विनायकिया एवं डॉ राकेश विनायकिया, उर्मिला कुंडलिया, एसडीओ एके आजाद इस्लाम, डीसी सेंट्रल अमनदीप, बैरकपुर महिला थाने की प्रभारी अनुसुइया चक्रवर्ती, जादवपुर यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सत्यकी भट्टाचार्य, माहेश श्री रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी शिवेशा नंद महाराज, आरईआरएफ के डीन डॉ अशोक कुमार साव, प्रो. महुआ दास सहित अन्य विभिन्न विशिष्ट जन उपस्थित थे। उक्त उत्सव में छात्रों (डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल तृतीय वर्ष) आरईआरएफ द्वारा तैयार किए गए वूमेन सेफ्टी शू की खूब सराहना की गई। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला सुरक्षा पर चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें लगभग एक सौ प्रतिभागी शामिल हुए।