अगर मैं गलती करता हूं तो मेरे घर भी आयकर के छापे पड़ने चाहिए: मोदी

0
1251

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश का कानून सबके लिए समान होता है और ‘‘अगर मैं गलती करता हूं तो मेरे घर पर भी आयकर छापा पड़ना चाहिए।’’मोदी ने आयकर विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर हाल ही में की गई छापेमारी के लिए केन्द्रीय एंजेसियों पर निशाना साध रहे विपक्षी नेताओं पर प्रहार करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘देश का कानून सबके लिए समान होता है। अगर मोदी गलती करता है तो मोदी के घर पर भी इनकम टैक्स की रेड पड़नी चाहिए।’’सीधी के भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के लिए चुनाव प्रचार के लिए यहां आये मोदी ने एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्जमाफी तो दूर कांग्रेस किस तरह से गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीन रही है। मध्य प्रदेश के आदिवासी बच्चों के लिए, प्रसूता माताओं के लिए, गरीब माताओं एवं बच्चों के लिए भारत सरकार पोषक आहार के लिए दिल्ली से पैसे भेजती हैं ताकि उनका शरीर ताकतवर हो, गर्भ में जो बच्चा है वह भी तंदरुस्त हो और देश को तंदरुस्त बेटा-बेटी मिले . मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन भारत सरकार ने जो पैसा भेजा, ये ऐसे लोग हैं जो चौकीदार के रहते हुए भी चोरी करने की हिम्मत कर गये और उन्होंने इन पैसों से तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया है।’’ कमलनाथ के करीबियों पर हाल ही में की गई छापेमारी के संदर्भ में मोदी ने कहा‘‘ रेलवे में जो टिकट लेकर जाता है उसको कोई पकड़ता है क्या? बिना टिकट जाएगा उसी को पकड़ेगा ना। जो चोरी करेगा वही पकड़ा जाएगा। जो चोरी नहीं करेगा, कौन पकड़ेगा उसको।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here