इलाकों को सैनिटाइज करने में जुटे कोरोना योद्धा अंबुज शर्मा

0
782

कोलकाता( टुडे न्यूज़) : कोविड-19 के संक्रमण को लेकर आज लोगो में जहां दहशत है वही कुछ ऐसे भी योद्धा हैं जो इस बीमारी की रोकथाम के लिए मानव धर्म का बखूबी पालन कर रहे हैं। वे अपनी परवाह किए बिना दूसरों की रक्षा के लिए इलाकों को सैनिटाइज करा रहे हैं। इस दौरान डेंगू की रोकथाम का भी प्रयास चल रहा है। इसके लिए इलाकों में फागिंग भी की जा रही है ताकि मच्छरों का सफाया हो सके। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है। थर्मल स्कैनर मशीन से लोगों का तापमान मापा जा रहा है। इस तरह के जन सेवा कार्यों में सामाजिक कार्यकर्ता अंबुज शर्मा तत्परता से जुटे हुए हैं। वे पिछले कई दिनों से हावड़ा के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजिंग और फागिंग का कार्य कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने भगवान गांगुली लेन, न्यू सील लेन, नित्या धन मुखर्जी रोड इलाके में सैनिटाइजिंग एवं फागिंग
की। वे अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर लगातार यह कार्य कर रहे हैं। कोरोना को हराना है, डेंगू को रोकना है, नारे के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अंबुज शर्मा एहतियात बरतने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। इसके पहले छाई पाड़ा रजनीकांत सेन लेन, चिंता मणि दे रोड के कुछ हिस्से, रामेश्वर मालिया सेकेंड बाई लेन, रामेश्वर मालिया लेन 1 से 17 होल्डिंग नंबर तक पूरे इलाके को सैनिकटाइज किया गया। साथ ही में डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए मच्छर रोधी फागिंग भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here