ईद के दिन इतने करोड़ कमा सकती है सलमान खान की ‘भारत’, जमकर एडवांस बुकिंग

0
1524

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि आखिरकार ये सलमान खान की फिल्म है उसे फैन्स से होने वाले फायदे से कोई दूर नहीं कर सकता

‘सुल्तान’ सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। सलमान के फैन्स को सालभर ईद के मौके पर आने वाली उनकी फिल्म का इंतजार रहता है। अब जब मौका आया है तो थिएटर्स पर भीड़ दिखनी तो लाज़मी है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी जलवा दिखाया है। फिल्म के कई शो पहले से ही हाउसफुल हो चुके हैं। इस वजह से फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कमाल आर खान ने ट्विटर के जरिए एक अनुमान शेयर किया कि सलमान की फिल्म कितनी ऊंची छलांग लगा सकती है।

केआरके के मुताबिक ‘भारत’ ईद के दिन यानी कि पहले दिन करीब 38 से 40 करोड़ रुपए तक कमाई कर लेगी। इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म की अच्छी कमाई के आसार हैं। क्योंकि ये फिल्म भारत के अलावा 70 से ज्यादा देशों में करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। ‘भारत’ को दुनियाभर में मिल रही स्क्रीन्स की बात करें तो ये फिल्म करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की शानदार ओपनिंग कलेक्शन में कोई दो राय नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here