सहारनपुर (टुडे न्यूज़):
हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्यिक संस्था ‘साहित्य चेतना मंच’, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने अपनी द्वितीय ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान के लिए 10 नामों की घोषणा की ।साहित्य चेतना मंच के अध्यक्ष नरेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि यह सम्मान लेखकों के साहित्यिक एवंम सामाजिक कार्यों को ध्यातव्य में रखकर चयनित किया जाता हैं।इस बार कोलकाता से डॉ. कार्तिक चौधरी का नाम चयनित किया गया है।बता दे कि डॉ. कार्तिक महाराजा श्रीशचंद्र कॉलेज ,(कोलकाता विश्वविद्यालय) में असिस्टेंट प्रोफेसर एवंम हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष है।।उनकी प्रकाशित पुस्तकों में “दलित चेतना के संदर्भ में ओमप्रकाश वाल्मीकि की कहानियां” (समालोचना), “दलित साहित्य की दशा-दिशा समकालीन परिप्रेक्ष्य में” (स.), “अस्मितामूलक विमर्श, दलित और आदिवासी साहित्य के संदर्भ में” (समालोचना), “बंगाल में दलित और आदिवासी कविताएं” (संपादित काव्य संग्रह), डॉ. अम्बेडकर और आधुनिक भारत( संपादित),प्रेमचंद का साहित्य: अनुभव और यथार्थ (संपादित) शामिल हैं। इन्हें अभी हाल ही में डॉ. आंबेडकर सृजन सम्मान (2021) मिल था।वह कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं।
डॉ.कार्तिक के अलावा दिल्ली से प्रोफेसर नामदेव, राजस्थान से डॉ.चैनसिंह मीणा,उत्तर प्रदेश से आर.एस.आघात,हरियाणा से डॉ.सुरेखा ,बिहार से संतोष पटेल,उत्तराखंड से डॉ. राम भरोसे का नाम चयनित किया गया है ।संस्था के महासचिव श्याम निर्मोही ने बताया कि ओमप्रकाश वाल्मीकि के विचारों को जन जन तक पहुचना हमारा उद्देश्य है ।यह सम्मान ओमप्रकाश वाल्मीकि के परिनिर्वाण दिवस 17 नवम्बर 2021 को वेब कार्यक्रम के तहत दिया जाएगा।