कोलकाता (टुडे न्यूज़):
पौधारोपण अभियान 2021 के तहत
नदिया जिला के
कल्याणी बड़ाजागुली में स्थित 158 वाहिनी बीएसएफ के कैंप में 2700 पौधे लगाए गए.हर वर्ष की भाँति बीएसएफ इस वर्ष भी पर्यावरण को सुन्दर बनाने के लिए पौधारोपण का अभियान चला रहा है. इसका उद्घाटन रविवार को भारत के माननीय गृह मंत्री मेघालय राज्य के चेरापुजी शहर मे करेंगे. बीएसएफ को वर्ष 2021 में 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इस क्रम में 158 वाहिनी बीएसएफ को भी 2700 पौधों को लगाने का सोभाग्य प्राप्त हुआ हैं. कमांडेंट हरिंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वृक्षो का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित और ऑक्सीजन को उत्सर्जित करता है. जो कि सभी प्राणियों के लिए जीवनदायक है. पेड़ पौधों की वजह से हम इस धरती पर जीवित हैं. पेड-पौधों के बिना इस धरती पर हमारा अस्तित्व असंभव है.पेड़-पौधे मनुष्य को आक्सीजन ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के फल,लकड़ी इत्यादि प्रदान कर जीवन को सुखमय बनाते है.पेड़-पौधे पक्षियों और जानवरों के लिए भी, भोजन और आश्रय प्रदान करते हैं.158 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल कल्याणी कैम्पस के साथ साथ सभी चौकियों में पौधारोपण का आयोजन कर रही है, पेड़-पौधों को लगाने के गौरवमयी समय वाहिनी के कार्मिक ही नहीं उनके परिवार और बच्चे भी शामिल हुए हैं.