कोलकाता (टुडे न्यूज़). नदिया जिला के कल्याणी विश्वविद्यालय में कई जर्नलिज्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हो गए हैं. पत्रकारिता उनमें से एक है. पाठ्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मानस कुमार सान्याल ने किया उन्होंने कहा कि पत्रकार न केवल समाचार देते हैं, वे समाज की सेवा करते हैं. 6 महीने के इस कोर्स को अत्याधुनिक तकनीक के महत्व को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है उन्होंने आगे कहा कि बंगाली विभाग की ओर से हर छह महीने में इस कोर्स को चलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम स्नातकोत्तर स्तर पर पत्रकारिता और जनसंचार शुरू करने की सोच रहे हैं छह माह के जर्नलिज्म सर्टिफिकेट कोर्स का समन्वय बंगाल विभाग के प्रोफेसर सुखेन बिस्वास द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और विभिन्न मीडिया के पत्रकार इस पाठ्यक्रम को पढ़ाएंगे. थ्योरी क्लासेस ऑनलाइन होंगी और टेस्ट और प्रैक्टिकल ऑफलाइन होंगे. इस कार्यक्रम में कला एवं वाणिज्य संकाय के प्राचार्य अमलेंदु भुइयां, विकास अधिकारी बीके डे, प्रो. प्रवीर प्रमाणिक, प्रो. संजीत मंडल आदि मौजूद थे.