कल्याणी (टुडे न्यूज़) :विश्व पर्यावरण दिवस पर कुलपति प्रोफेसर मानस कुमार सान्याल ने कल्याणी विश्वविद्यालय में पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि अम्फान में बहुत सारे पेड़ नष्ट हो गए हैं. इसकी भरपाई हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर करेंगे. पश्चिम बंगाल सरकार के वन विभाग ने हमें एक हजार पौधे देने को कहा है. स्थिति सामान्य रही तो इस मानसून पूरे कैंपस में पौधे रोपे जाएंगे. बकुल के अलावा, पलाश, कंचन, कृष्णाचुरा, राधाचुरा आदि जैसे पेड़ परिसर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे लगाए हैं. इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर सुखेन विश्वास, सह-रजिस्ट्रार एमोन सेनगुप्ता, विकास अधिकारी बी.के डे आदि. पता चला कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय के एनविस सेंटर, इकोलॉजिकल स्टडीज, बायोलॉजी आदि द्वारा वृक्षारोपण के अलावा वेबिनार का आयोजन किया गया है.