कोलकाता ( टुडे न्यूज़ ) : उत्तर 24 परगना के कांकिनाड़ा में नेशनल फ्रेंड ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के तरफ से एकता दिवस पालन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक पवन सिंह उपस्थित थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो पर फूल और माला देकर एकता दिवस पालन किया गया। इस अवसर पर विधायक पवन सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता के वह मूर्ति थे जिन्होंने पूरे भारत को एक माला में पिरोया और भारत को भारतवर्ष बनाया। नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के ट्रेड के बैरकपुर के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, बैरकपुर संगठन जिला भाजपा के सदस्य इंद्रजीत साह, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण नंद तिवारी, रोहित यादव, विजय कुमार यादव और अन्य यूनियन सदस्य उपस्थित थे।