गांगुली के बाद BCCI के लोकपाल ने तेंदुलकर और लक्ष्मण को भी भेजा नोटिस

0
1276

सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के एक और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी बीसीसीआई के लोकपाल का नोटिस जारी हुआ है. बीसीसीआई के लोकपाल और नैतिक अधिकारी डीके जैन ने दोनों पूर्व क्रिक्रेटरों को आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के मेंटॉर के साथ-साथ क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में सेवा करने के लिए यह नोटिस जारी किया है. तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के और लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर हैं.

लोकपाल जैन ने अपने नोटिस में तेंदुलकर और लक्ष्मण दोनों को 28 अप्रैल तक आरोपों के लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है और साथ ही साथ बीसीसीआई से भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने को कहा है.

सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से पहले इस तरह का नोटिस भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी जारी किया जा चुका है. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जैन के सामने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) अध्यक्ष सीएसी सदस्य और दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर के रूप में गांगुली की ट्रिपल भूमिका के लिए पेश होना पड़ा था.

इससे पहले ये तीनों क्रिकेटर सीएसी का भी हिस्सा थे. तीनों ने अंतिम बार जुलाई 2017 में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का चयन किया था, जो कि सीएसी की अंतिम बैठक थी.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here