चक्रवात से निपटने के लिए अमित शाह ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

0
984

नई दिल्ली ( टुडे न्यूज़): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरब सागर में आने वाले
निसारगा चक्रवात से निपटने की तैयारी को लेकर सोमवार को एनडीएमए, एनडीआरएफ, आईएमडी, भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के अलावा दादर और नागर हवेली व दमन एवं दीव के प्रशासकों से बातचीत की है। उन्हें हर संभव का भरोसा दिया है।केंद्रीय गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों से प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति से निपटने के लिए अपेक्षित आवश्यकता एवं संसाधनों का विवरण देने के लिए कहा है। यह चक्रवात महाराष्ट्र, गुजरात और दमन एवं दीव के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है।इससे पूर्व, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सूचना दी कि दक्षिण पूर्व एवं समीपवर्ती पूर्व मध्य अरब सागर एवं लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र विक्षोभ में संकेंद्रित हो गया है। इस वजह से अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवात के एक गहरे दबाव के रूप में तीव्र हो जाने व उसके 24 घंटों के बाद और तीव्र होकर पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल जाने की बहुत अधिक संभावना है।शाह ने इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं दादर और नागर हवेली तथा दमन एवं दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक की है। गृहमंत्री ने आने वाले तूफान को देखते हुए सभी प्रकार की केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है। उनसे कहा गया है कि इस स्थिति से निपटने के लिए वे अपेक्षित आवश्यकता एवं संसाधनों का विवरण दें।
इस बीच, एनडीआरएफ ने पहले ही गुजरात में दो रिजर्व सहित 13 टीमें एवं महाराष्ट्र में 7 रिजर्व टीमों सहित 16 टीमों की तैनाती कर दी है।दमन एवं दीव तथा दादर और नागर हवेली के लिए एक-एक टीम की तैनाती की गई।एनडीआरएफ निचले स्तर वाले तटीय क्षेत्रों से लोगों की निकासी के लिए राज्य सरकारों की सहायता कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here