छठवे चरण के प्रचार का आखिरी दिन, दम लगाएंगे दिग्गज

0
1249

लोकसभा चुनाव 2019 का आधा से अधिक सफर खत्म हो चुका है। 12 मई को छठवे चरण के लिए मतदान होना है। आज छठवे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम रोहतक, मंडी और होशियारपुर में रैली करेंगे। मोदी रोहतक में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के लिए जनता से वोट मांगेंगे जो कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़े हैं। जबकि होशियारपुर में बीजेपी प्रत्याशी सोम प्रकाश के अलावा गुरदासपुर, जालंधर और श्री आनंदपुर साहिब सीट पर भी निशाना साधेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज हरियाणा पहुचेंगे और हिसार संसदीय क्षेत्र को कवर करने के लिए बरवाला, फरीदाबाद के लिए पलवल और भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र को कवर करने के लिए चरखी दादरी में तीन बड़ी रैलियां करेंगे।

वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज चार जनसभाएं करेंगे। पहली जनसभा विधानसभा सगड़ी में जीयनपुर के बगल में मेंहनाजपुर में सुबह 11.25 बजे होगी। दूसरी जनसभा विधानसभा सदर के मुजफ्फरपुर की बाग में 12.30 बजे, तीसरी विधानसभा गोपालपुर के गोरिया की बाजार में 1.30 बजे और अंतिम जनसभा मेंहनगर में खरिहानी बाजार में 2.30 बजे से होगी।

कांग्रेस की पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। प्रियंका शुक्रवार को जौनपुर, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में चुनावी रैली करेंगी। प्रियंका सुल्तानपुर में संजय सिंह के समर्थन में रोड शो करेगीं, जो उनकी चाची मेनका गांधी के खिलाफ खड़े हैं। कांग्रेस नेता सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर और भदोही में भी जनसभा को संबोधित करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here