कोलकाता( टुडे न्यूज़):मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (मकाउट)
पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना काल में पीडितों की मदद के लिए सक्रिय है। उत्तर 24 परगना जिले के हिंदलगंज में यूनिवर्सिटी संचालित कम्युनिटी किचन के जरिए कोविड प्रभावित
परिवारों को दैनिक आधार पर 350 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
10 जून को, मकाउट की टीम पहुंच गई थी
चरलखाली-1, ममदपुर ग्राम पंचायत इलाके में पहुंची थी जहां कुदरत के कहर से काफी परिवार प्राभावित हुए हैं। नदिया के चकदह के देवी ग्राम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संपर्क कर चारखाली-1 के चक्रवात प्रभावित 600 परिवारों की मदद की गई। पिछले हफ्ते मकाउट
ने 10 लाख रुपये यास प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए। 10 जून को 600 भोजन पैकेट वितरित किए थे जिसमें चावल, दाल, सरसों का तेल, आलू, बिस्कुट, हॉर्लिक्स, पीने का पानी, गुड़, मूढ़ी, सैनिटरी नैपकिन, मास्क,
सैनिटाइज़र, साबुन, ग्लूकॉन-डी, नोट बुक, पेन, पेंसिल आदि शामिल थे। मकाउट के कुलपति प्रो. सैकत मैत्रा,
अधिकारियों, और अन्य कर्मचारियों के साथ राहत सामग्री वितरित करने में काफी उत्सुक दिखे।