जर्नलिस्ट विवेक पांडेय को “पत्रकारिता 40अंडर40” सम्मान

0
365

नई दिल्ली (टुडे न्यूज़): वरिष्ठ पत्रकार विवेक पांडेय को देश के सम्मानित 40 पत्रकारों की सूची में शामिल किया गया है. गुरुवार (28 अप्रैल, 2022) को दिल्ली में हुए एक समारोह में उन्हें इस “पत्रकारिता 40अंडर40” का विजेता घोषित किया गया. एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ (samachar4media.com) द्वारा ‘समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर40’ (40 Under 40)’ की सूची में चयनित विवेक को जगह मिली है.

विवेक कुमार पांडेय ने अपने जन्म स्थान बलिया से ही पत्रकारिता की शुरूआत की थी. फिलहाल अग्रणी OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 में सीनियर एडिटर के तौर पर तैनात हैं. बलिया से निकले एक पत्रकार ने पूरे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. 40 साल से कम उम्र के पत्रकारों के लिए जिन्होंने पत्रकारिता में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है, को इस लिस्ट में स्थान मिला है. इस दौड़ में देश के सभी बड़े मीडिया संस्थान आजतक, एबीपी न्यूज, जी न्यूज, न्यूज 18, एनडीटीवी, अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिंदुस्तान आदि के पत्रकार शामिल थे.

विवेक ने एक स्ट्रिंगर के तौर पर बलिया से शुरूआत की थी. इसके बाद लखनऊ, कोलकाता, बनारस, चंडीगढ़, झारखंड औऱ दिल्ली होते हुए दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार Alibaba.com तक पहुंचे.
यहां पारंपरिक पत्रकारिता से इतर विवेक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा और मशीन लर्निंग पर काम किया. विवेक ने बताया कि भविष्य में उनका लक्ष्य और एडवांस टेक्सनोलॉजी पर काम करने का है जिससे सही कंटेंट, सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंच सके.

विवेक ने दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, एबीपी न्यूज और यूसी ब्राउजर(अलीबाबा) में काम किया है. विवेक ने कोलकाता से मास कम्युनिकेशन का कोर्स पूरा किया। उन्होंने यहां दैनिक जागरण में कई साल तक सफल पत्रकारिता की। कोलकाता के पत्रकार जगत में उनकी एक अलग छवि रही है।

दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपरपज हॉल में 28 अप्रैल 2022 को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा हुई. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विजेताओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का पहला एडिशन था . इसमें प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से तमाम एंट्रीज प्राप्त हुईं थीं. विभिन्न मापदंडों के आधार पर इनमें से करीब 90 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें से 40 को चुना गया.

इस बहुप्रतिक्षित लिस्ट को तैयार करने के लिए जो जूरी बनाई गई, उसकी अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की। जूरी में बतौर सदस्य ‘बीएजी ग्रुप‘ की चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, ‘एक्सचेंज4मीडिया‘ ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘टाइम्स नेटवर्क‘ की ग्रुप एडिटर (पॉलिटिक्स) और ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, ‘अडानी मीडिया वेंचर्स‘ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया, ‘दूरदर्शन‘ में कंटेंट ऑपरेशंस हेड राहुल महाजन, ‘एबीपी न्यूज‘ के वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज व प्रॉडक्शन) सुमित अवस्थी और एक्सचेंज4मीडिया के प्रेजिडेंट सुनील कुमार शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here