शंघाई सहयोग बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान पहुंचे हुए हैं और उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेर कर कूटनीतिक बढ़त हासिल की है। इस दौरान पीएम मोदी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि, कैसे पीएम मोदी के सम्मान मिल रहा है। इस दौरान एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव पीएम मोदी के लिए खुद संभाले दिख रहे हैं ।
दरअसल, बिश्केक में पीएम मोदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी वहां बारिश शुरू हो गई, तो किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए खुद छाता संभाला ना कि किसी सिक्योरिटी गार्ड ने। इससे पहले भी हमने देखा था जब पीएम मोदी श्रीलंका गए थे तो वहां के राष्ट्रपति मेत्रिपाला सिरिसेना ने खुद पीएम मोदी के लिए छाता पकड़ा था ।
पीएम मोदी जिस भी देश में जाते हैं उनको काफी ज्यादा सम्मान मिलता है और इस बात की काफी ज्यादा चर्चा भी होती है । पीएम मोदी को अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्रोटोकॉल से परे हो कर मिले इस तरह के सम्मान के कूटनीतिक लिहाज से काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। इस बैठक में अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी पहुंचे थे, लेकिन पीएम मोदी और इमरान खान के बीच कोई बातचीत नहीं हुई ।