कल्याणी : नदिया जिला के कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को ‘नेशनल डॉक्टर दिवस’ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर टीचर फोरम द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कल्याणी एसडीपीओ और कल्याणी थाना के प्रभारी उपस्थित थे। कल्याणी थाना के पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जवाहर लाल मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि 1 जुलाई भारत में नेशनल डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर दिवस हमारे दैनिक जीवन में चिकित्सक भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।
कल्याणी एसडीपीओ एस के बानी ने कहा कि भारत में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र राय के सम्मान में नेशनल डॉक्टर दिवस मनाया जाता है और आज के दिन सभी डॉक्टरों का सम्मान किया जाता है। डॉ एच सी पाठक, डॉ सुमन राय, डॉक्टर जयदेव नाग, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टूडेंट और अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।