लखनऊ (टुडे न्यूज़) :उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में बच्चों के बीच की मामूली कहासुनी हुई थी। यह कहासुनी दो वर्गों के बीच बड़ा विवाद बन गई। मंगलवार की रात अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला करने के बाद पिटाई, तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस ने 58 नामजद और 100 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता जावेद सिद्दीकी सहित 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए दलितों का घर जलाने के सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस प्रकरण में बरती गई लापरवाही पर गंभीर रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसएचओ के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएम के निर्देश के चंद मिनट बाद ही एसएचओ संजीव मिश्रा को लाइनहाजिर कर दिया गया।भदेठी गांव में दलितों के घर फूंकने की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके मुख्य आरोपी नूर आलम और जावेद सिद्दीकी समेत सभी आरोपियों पर तत्काल एनएसए समेत गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है।