टिड्डियों का हमला देख सहमे किसान, हाई अलर्ट पर प्रशासन, इन उपायों के जरिए बचाएं अपनी फसल

0
850

नई दिल्ली( टुडे न्यूज़): पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंची टिड्डियों की वजह से किसान परेशान हैं। उन्हें फसलों के खराब हो जाने का डर सता रहा है। दरअसल, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा को पार कर अब टिड्डी दल झांसी पहुंचा है। टिड्डी के एक दल ने उन्नाव के किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए मक्के की कई बीघा फसल को चट दिया। जिसकी वजह से किसानों को लाखों की चपट लग चुकी है।ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आफत का सबब बने टिड्डी दल के प्रकोप के मद्देनजर राज्य के 10 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के करीब 10 जिलों में टिड्डी दल के हमले का खतरा है। ईरान से निकलीं और पाकिस्तान के रास्ते में भारत में पहुंची इन टिड्डियों ने शुरुआत में राजस्थान में घुसपैठ की और बाद में फिर मध्य प्रदेश में धावा बोल दिया।पर्यावरण मंत्रालय में महानिरीक्षक (वन्यजीव) सौमित्र दासगुप्ता ने कहा कि यह रेगिस्तानी टिड्डी है जिसने बड़ी संख्या में भारत में हमला बोला है और इसके हमले से फसलों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल का भारत में आना सामान्य घटनाक्रम है लेकिन इस बार यह हमला बड़ा है। उन्होंने कहा कि इसमें बड़े टिड्डे हैं, मुख्य रूप से ऊष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों के हैं जिनमें उड़ने की अधिक क्षमता है और बड़े झुंडों में चलते हैं जिससे फसलों को बड़ा नुकसान होता है।संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एवं कृषि एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगाह किया था कि आजीविका और खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले मरुस्थलीय टिड्डियों का दल अगले महीने पूर्वी अफ्रीका से भारत और पाकिस्तान की ओर बढ़ सकता हैं और उनके साथ अन्य कीड़ों के झुंड भी आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here