नदिया के एनसीसी कैडेट्स तिलक घोष को पीएम ने मेडल और बैटन से किया सम्मानित

0
100

कल्याणी टुडे न्यूज़ : पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय टीम दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2024 कैम्प में उत्कृष्टता प्राप्त की. जिसमें एक अधिकारी, 119 कैडेट्स और छह अन्य सहायक कर्मचारी शामिल थे. नए दिल्ली में 30 दिन के गणतंत्र दिवस कैम्प को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद नदिया जिला के कल्याणी में स्थित
एनसीसी एकेडमी में वापसी की.49 बंगाल बटालियन एनसीसी के कम्पनी सर्जेंट मेजर तिलक घोष, जो कल्याणी के मकाऊ के एक छात्र हैं, उसको सर्वश्रेष्ठ कैडेट’ घोषित किया गया. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी 2024 को नए दिल्ली के कैरिप्पा परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री की रैली के दौरान सोने की मेडल और प्रशंसीय बैटन से सम्मानित किया.
ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता एक प्रतिष्ठान्वित घटना है, जिसमें सभी राज्यों के
कैडेट्स, 17 एनसीसी निदेशालयों का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसमें विभिन्न पहलुओं पर परीक्षण होता है जो एनसीसी प्रशिक्षण से संबंधित हैं. इसमें सेवा संबंधित विषय, सामान्य विषय, करंट अफेयर्स का ज्ञान, ड्रिल फायरिंग, और आपसी और संवाद कौशल शामिल होते हैं. सीएसएम तिलक घोष की अदलबदल अपनी सीमाओं के पार जाने की इच्छा, उनका निःस्वार्थ समर्पण, और जीतने की उत्साह ने उन्हें वरिष्ठ डिवीजन आर्मी बेस्ट कैडेट के श्रेणी में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद की। यह उपलब्धि पूरे राज्य और निदेशालय को गर्वित कराती है.
सीनियर अंडर ऑफिसर अनीता सुब्बा और कैडेट राहुल बासक को भी गणतंत्र दिवस कैम्प 2024 के दौरान उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए डीजी एनसीसी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया.