कोलकाता( टुडे न्यूज़): पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर बंगाल के सभी 18 भाजपा सांसदों ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिकायत की। भाजपा सांसदों ने इस दिन राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इन्होंने महिला अत्याचार व विभिन्न विषयों पर शिकायत की। सांसद एवं बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में एक महिला के साथ किए गए अत्याचार की घटना से राष्ट्रपति को अवगत कराया गया है।
इस राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। घोष ने आरोप लगाया कि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर इन सभी विषयों की जानकारी दी गई है।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में कम से कम एक हजार भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाया गया है। इस बारे में राष्ट्रपति से शिकायत की गई है।