नयी दिल्ली : देश की राजधानी में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया।शनिवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर रवाना करने के लिए दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था।उसी समय उसके चार पहिये पटरी से उतर गये।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की तरफ जाते समय भुवनेश्वर एक्सप्रेस के जनरेटर यान के चार पहिये पटरी से उतर गये। शनिवार की शाम करीब पांच बजे यार्ड से भुवनेश्वर राजधानी को प्लेटफॉर्म पर लाते हुए यह दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि उस समय ट्रेन में सवारी बैठी हुई नहीं थी। इस घटना के करीब दो घंटे बाद ट्रेन को शाम सात बजे के आसपास भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया।