भाजपा की सरकार आने पर बंगाल में गंगा के सौंदर्यीकरण में मिलेगी सफलता

0
1059

कोलकाता( टुडे न्यूज़) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर 24 परगना जिले की भाटापाड़ा नगर पालिका के एक नंबर वार्ड अंतर्गत बलराम सरकार राज घाट पर गंगा पूजन का आयोजन किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह, बैरकपुर भाजपा सांगठनिक जिला के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस अवसर पर भाजपा के विधायक पवन कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आती है तो गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ ही घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह नदी मानव जाति के लिए काफी उपकारी है। इसलिए इसके जल को स्वच्छ रखना और तट की सफाई जरूरी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बंगाल में मुख्यमंत्री का समर्थन उस तरह से नहीं मिल रहा जिस तरह से मिलना चाहिए। अतः भाजपा की सरकार आने पर यहां इस कार्य में सफलता मिलेगी। विधायक पवन कुमार सिंह ने कहा कि गंगा का हमारे जीवन में काफी योगदान है।इस नदी की निर्मलता एवं घाटों का रखरखाव पूरी जिम्मेवारी का साथ होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here