भाजपा नेत्री नाजिया ने की केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात

0
1735

कोलकाता : भाजपा नेत्री व अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की। तत्काल तीन तलाक के खिलाफ कानूनी लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद नाजिया का आंदोलन थमा नहीं है। वे सामाज में कायम अन्य विभिन्न कुप्रथाओं के खिलाफ महिलाओं को जागरूक करना चाहती हैं। सुप्रीम कोर्ट में अभी वह हलाला और अन्य कुप्रथाओं के खिलाफ लड़ रही है। केंद्रीय मंत्री ने इसके खिलाफ उनकी इस लड़ाई में साथ देने की बात की। इसी कड़ी में हलाला और अन्य सामाजिक कुप्रथाओं की पीडि़त महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता शिविर आयोजित करना चाहती हैं। इस सिलसिले में केंद्रीय से चर्चा की। उन्होंने रवि शंकर प्रसाद के साथ सामाजिक कुप्रथाओं को समूल खत्म करने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे इस राज्य में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कैंप लगाना चाहती हैं। दोनों के बीच लंबी चर्चा चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here