भारत में पहले दिन Avengers Endgame पर हुई पैसों की बरसात, कमाए इतने करोड़

0
1417

भारत में पहले दिन ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers Endgame) पर पैसों की बरसात हुई है. इस फिल्म ने एक दिन में कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं.

रूसो ब्रदर्स की एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने रिलीज के पहले ही दिन भारत भर में खलबली मचा दी है. भारत में हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में बॉक्स ऑफिस इंडिया ने ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पहले दिन का कलेक्शन जारी कर दिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक पहले ही दिन भारत में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले है. इसके साथ ही ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. हालांकि ये आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।

जानकारी के मुताबिक ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अब ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का नाम भी शामिल हो गया. पहले माना जा रहा है था कि ये फिल्म आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला था. इस फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं ‘एवेंजर्स एंडगेम’ इससे थोड़ा ही पीछे रह गई. हालांकि भारत भर में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का क्रेज काफी ज्यादा था।

एवेंजर्स एंडगम की टिकट के दाम की बात करें तो इसके लिए फैन्स 800 से 2400 रुपए तक खर्च कर रहे हैं. लोगों के क्रेज को देखकर लगता है कि ये फिल्म भारत में पहले दिन 45 से 50 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत में रिलीज किसी भी फिल्म का टिकट इतना महंगा नहीं बिका है।

इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की पहले दिन की कमाई सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. इस कमाई से पता चलता है कि फिल्म कितनी पॉपुलर है. इस फिल्म ने एक दिन में 1186 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. भारत में भी इस फिल्म का गजब क्रेज है. सभी शो पहले से ही बुक किए जा चुके हैं. फिल्म की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसके लिए थिएटर 24 घंटे खुलेंगे।

एक दिन में 10 लाख टिकट

दर्शकों के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए देश के कुछ बड़े मल्टीप्लेक्स चेन्स ने देर रात तक के शो दिखाने की अनुमति मांगी थी. हाल में उन्हें 24 घंटे के शो के लिए हरी झंडी मिल गई है यानी अब दर्शक सिर्फ नाइट शो नहीं बल्कि रात 12 बजे के बाद के शो भी देख सकते हैं. इसके लिए नए नाइट टाइम शेड्यूल की प्लानिंग की जा रही है. अब तक ऐसी प्रक्रिया सिर्फ विदेश में ही देखने को मिलती थी।
जानकारी के मुताबिक भारत में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को 2000 से 2500 के बीच स्क्रीन्स ही मिलेंगी, लेकिन अब शोज़ की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी होगी और टिकट्स भी बढ़ेंगे. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. 24 घंटे शोज के लिए ये परमिशन सिर्फ ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के लिए ही दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here