कल्याणी (टुंडे न्यूज़): नदिया जिला के कल्याणी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग की पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल के 11जिलों, नदियां, बर्दवान,हुगली,पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर 24परगणा, वीरभुमि, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर एवं हावड़ा नवोदय के कुल 100 स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चे सम्मिलित हुए हैं. कैंप का उद्घाटन 3 बंगाल गर्ल्स एनसीसी के कमांडेंट
कर्नल हेमंत कुमार झा ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या मौसुमी नाग ने प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए. स्काउट्स और गाइड्स के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख दी. बच्चों के जोश एवं जज्बे से प्रभावित होते हुए कर्नल हेमंत कुमार झा ने बच्चों में देशभक्ति की भावना को भरते हुए यूनिफॉर्म के महत्व को समझाया. पांच दिवसीय कैंप के संचालक उत्तर 24 परगना जवाहर नवोदय विद्यालय के स्काउट मास्टर श्रीनिवास प्रसाद ने अपने अभिभाषण में अपनी गलतियों को अपना हथियार बनाकर जीवन में आगे, बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पूरे कैंप के दौरान बच्चों को फास्ट एड, कुकींग, पायोनियर, हाइकिंग आदि की शिक्षा दी जाएगी. साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट, ट्राफिक कोंट्रोल एवं शेल्फ डिफेंस का भी सेशन रखा गया है. उपप्राचार्य श्री के.के.रुद्र ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि कैंप के दौरान बच्चों की जांच परीक्षा ली जाएगी और तदूपरांत उन्हें सर्टिफिकेट मुहैया कराई जिएगी. कैंप का समापन 21 नवंबर को आलफेथ प्रेयर के पश्चात होगी। कैंप के संचालन में विद्यालय के स्काउट्स/गाइड्स विभाग की गाइड कैप्टन बन्नी राय एवं स्काउट मास्टर राजा राम झा के साथ साथ अन्य शिक्षक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.