कोलकाता (टुडे न्यूज़) : महेश नवमी पर्व के उपलक्ष में वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ग्रामीण समिति की तरफ से चक्रवात यास से प्रभावित दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन के निकट का काद्वीप में 50 परिवारों के लिये राहत सामग्री पहुंचाई गई। प्रत्येक परिवार में 10 किलो चावल, दो किलो दाल, 5 किलो आलू, एक किलो खाद्य तेल, नमक व मसाले आदि प्रदान किए गए। सुंदरवन के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हुआ है। लोगों के पास न खाने को है ना पीने के लिए पानी है। इन पीड़ितों को यह राशन सामग्री कोलकाता प्रदेश, पूर्व कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, हावड़ा अंचल, बेलघड़िया अंचल, हिन्दमोटर अंचल एवं संस्था की बहनों के सहयोग से दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल, कुसुम मूंदड़ा, शशि नागौरी, मीना राठी, सरोज़ राठी, भगवती बागड़ी, वंदना मालपानी एवं श्रद्धा झंवर सदस्यों को राशन सामग्री वितरण करने के लिए भेजी गई।
Home ब्रेकिंग न्यूज महेश नवमी पर वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ग्रामीण समिति ने...