ये खास Beauty tips आपकी skin को बनाएंगी Soft और Shiny

0
1359

खूबसूरत चेहरा पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन सबको ऐसा चेहरा मिले ये जरूरी नहीं होता।आप सबको पता है कि खूबसूरत चहरे के लिए त्वाचा का खूबसूरत होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपकी स्किन का कोमल और मुलायम होना बेहद जरूरी है। इसके लिए कुछ टिप्स और सावधानियों को जरूर अपनाएं। इन टिप्स को  अपनाकर आप रूखी त्वचा की परेशानी से खुद को बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं वो कौन सी गलतियां और सावधानियां जिनको ध्यान में रखकर आप ड्राई स्किन से बच सकते हैं-

1- चेहरे पर जमा गंदगी को अंदर से साफ करने के लिए स्क्रब बहुत जरूरी होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन पोर्स में जमा गंदगी दूर हो जाती है। लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल न करें। स्क्रब का ज्यादा प्रयोग आपकी स्किन को रूखा बना सकता है। आप घर पर चीनी और शहद का स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इस स्क्रब से आपकी स्किन काफी ग्लो करने लगेगी साथ ही नरम और मुलायम हो जाएगी।

2- साबुन के इस्तेमाल से भी आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। जिसकी वजह मार्केट में मिलने वाले हार्ड साबुन हो सकते हैं। इसलिए हमेशा ग्लिसरीन या मॉइश्चराइज बेस्ड सोप का ही प्रयोग करें।

3- हमेशा स्किन को ध्यान में रखकर ही मॉइश्चराइर का इस्तेमाल करें। हैवी फॉर्मूले के साथ आने वाले मॉइश्चराइजर का प्रयोग करने से भी स्किन ड्राई होने लगती है। इसलिए आप इसकी जगह बॉटेनिकल ऑयल का प्रयोग करें। ये आसानी से त्वाचा में रच जाएगा, जिससे स्किन सोफ्ट हो जाएगी।


4- चहरे को कभी गर्म पानी से न धोएं, इससे स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी से फेस वॉश करें। नहाने के बाद बॉडी पर ऑयल लगाना न भूलें।


5- अगर आप गर्मियों में टोनर का इस्तेमाल करती हैं, तो जरा सवाधान हो जाइए। कभी भी रेटिनॉल या एस्ट्रिजेंट वाले टोनर का प्रयोग न करें, ये आपकी त्वाचा को बेजान और रूखा बना सकता है। इसलिए गुलाब जल का प्रयोग करें, जिसका इस्तेमाल आपकी त्वाचा को बनाएगा और भी ज्यादा खूबसूरत और कोमल।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here