खड़गपुर(टुडे न्यूज़): खड़गपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में जुटी एनडीआरएफ के नदिया जिला के कल्याणी दुसरी बटालियन की टीमें जुट गई हैं. खरकपुर के मनसुका 3 – ग्राम पंचायत एक महिला मरीज टाइफाइड से पीड़ित गौरी बेरा 55 साल को अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल एक टीम बचाव व राहत कार्यों में जुटी है. चंद्रकोना के क्षीरपाइ के मनसा ताला इलाके में बाढ़ के पानी में डूब कर एक व्यक्ति लापता हो गया उसकी तलाश में उतरी एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. इलाके के लोगों ने मनसा ताला खाल में सामने एक व्यक्ति को अचानक पानी में गिरता हुआ देखा और इस इस की जान बचाने के लिए पुलिस को दी जानकारी पुलिस को दी. समाचार में लिखे लिखते समय तक लापता व्यक्ति की
तलाश जारी थी.
एनडीआरएफ 2 वाहिनी के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह के अनुसार बाढ़ प्रभावित दोनों गांवों में फंसे लोगों को गंभीर संकट से निकालकर टीमों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. इनमें गर्भवती सहित दो महिलाएं, दो बुजुर्ग दंपती, दो बच्चे व एक युवक शामिल था.