हाजीनगर में हुआ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

0
1060

कोलकाता( टुडे न्यूज़) : उत्तर 24 परगना के हाजीनगर में हुकुमचंद जूट मिल छाई मैदान स्थित हनुमान मंदिर में
विश्व हिंदू परिषद हालिशहर प्रखण्ड की तरफ से महात्मा गांधी जयंती पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। हालांकि, हर साल की तरह इस बार कोरोना महामारी की वजह से भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकेगा। विश्व हिंदू परिषद के हालिशहर प्रखंड के सचिव विजय कुमार साव ने बताया कि 10 वर्षों से वे गांधी जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी यह आयोजन हुआ, लेकिन महामारी के कारण कुछ ही श्रद्धालुओं की यहां आने की अनुमति थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए के इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
अतिथि के रूप में दक्षिण आरएसएस के सदस्य काजल सिकदर, बैरकपुर आरएसएस के कार्यवाहक मदन विश्वास, अजीत कुमार सिंह गोपाल सिंह, तिलाल मोहन पांडे, अशोक चौधरी, रितु चौधरी, शशि भूषण गुप्ता और जितु जयसवाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here