12वीं की बाकी परीक्षाओं पर रोक लगाने की मांग, छात्रों ने दी सुप्रीम कोर्ट में याचिका

0
738

नई दिल्ली (टुडे न्यूज़): देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में छात्रों की तरफ से एक याचिका दायर की गई है। इसमें एक से 15 जुलाई के बीच 12वीं की बची परीक्षा आयोजित करने की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है। दरअसल 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ छात्रों ने ही यह याचिका दायर की है। याचिका में सीबीएसई को पहले हो चुकी परीक्षाओं और शेष परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन अंकों के आधार पर परिणाम घोषित करने की मांग की गई है।
लाखों छात्रों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए याचिका में कहा गया है कि अगर छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं तो वे संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट सीबीएसई की 18 मई की अधिसूचना को रद्द करे, जिसमें 12वीं कक्षा की बची परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई थी। साथ ही  याचिका पर फैसला होने तक इस पर रोक लगाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here