कोलकाता( टुडे न्यूज़ ): चक्रवात अम्फान ने राज्यभर में भारी तबाही मचाई है। जगह- जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं, जिससे अभी भी कई इलाकों में जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। ऐसे में स्थानीय नगर- निकायों द्वारा पुनरुद्धार का कार्य जारी है। इस कार्य में एनडीआरएफ की टीमें पूरी मदद कर रही हैं। एनडीआरएफ की सेकेंड बटालियन के कमांडेंट निशिथ उपाध्याय ने बताया कि कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में उनकी 19 टीमें कार्यरत हैं। विभिन्न सड़कों के अलावा मकान और कार्यालयों के आसपास पेड़ गिर गए हैं जिन्हें हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। एनडीआरएफ के जवान इस पुनरुद्धार कार्य में जुटे हुए हैं। आसपास के जिलों में भी यह कार्य चल रहा है। हावड़ा के उलबेडिया, जगाछा थाना के समीप, कोलकाता नगर निगम के कैनल साउथ रोड, सदर्न एवेन्यू, अलीपुर स्थित डीएम ऑफिस के समीप, गोल पार्क रोड, दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर, कोलकाता के गोविंद चन्द्र खटीक रोड, पूर्वांचल स्कूल, हरीश मुखर्जी रोड, ढाकुरिया ब्रिज, ठाकुर पुकुर इत्यादि स्थानों पर रविवार को पुनरुद्धार कार्य चलता रहा और एनडीआरएफ के जवान सक्रिय रहे।