कोलकाता( टुडे न्यूज़) : पश्चिम बंगाल में कार्ड के नाम पर काफी लोगों को राशन के हक से वंचित किया का रहा है। भाटपाड़ा के भाजपा विधायक पवन कुमार सिंह ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर आज जो परिस्थिति बनी हुई है उसमें छोटा कार्ड, बड़ा कार्ड या नए, पुराने कार्ड को लेकर परेशान लोगों को राशन से वंचित नहीं करना चाहिए। कार्ड चाहे कोई भी हो, उस व्यक्ति को राशन मिलना चाहिए। क्योंकि मौजूदा हालात में कार्ड के प्रकार को देखना जरुरी नहीं बल्कि लोगों को खाद्यान्न देना जरूरी है। कार्डों को तो बाद में भी अपडेट किया जा सकता है, लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं किया जा रहा है। केंद्र सरकार से लॉकडाउन के दौरान मुफ्त में मिलने वाले राशन भी सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उसमें भी जिनके पास छोटे कार्ड हैं सिर्फ उन्हें ही चावल मिल रहा जबकि जिनके पास बड़े कार्ड हैं उन्हें अपडेट करने के नाम पर राशन से वंचित रखा जा रहा है। हालाकि केंद्र सरकार का ऐसा कोई नियम नहीं है। पवन कुमार सिंह ने बंगाल में राशन को लेकर घोटाले किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार केंद्र की आयुष्मान योजना का लाभ भी गरीब जनता को नहीं होने दे रही है।