कोलकाता (टुडे न्यूज़) : अम्फान तूफान के कारण नुकसान झेल रहे पीड़ितों की सरकारी मदद के लिए आवेदन की तिथियां बढ़ाई जानी चाहिए। क्योंकि मात्र एक दिन में आर्थिक सहायता पाने के लिए आवेदन और कागजात को जमा करना संभव नहीं है। भाटपाड़ा के भाजपा विधायक पवन कुमार सिंह ने अपनी इन बातों को रखते हुए भाटपाड़ा नगरपालिका की प्रबंधन टीम के चेयरपर्सन को पत्र लिखा है। उन्होंने पीड़ितों के लिए आवेदन की तिथियों को बढ़ाने का आग्रह किया है। सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि स्थानीय पालिका की तरफ से बुधवार को नोटिस जारी कर क्षेत्र के तूफान पीड़ित लोगों से सरकारी आर्थिक सहायता पाने के लिए 28 मई अर्थात् गुरुवार तक आवेदन और संबंधित कागजात जमा करने को कहा गया है। बताया गया है कि यह आर्थिक सहायता उन लोगों को मिलेगी जिनके घर अम्फान तूफान से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विधायक पवन कुमार सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब एक सौ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इतनी संख्या में पीड़ितों द्वारा एक दिन में कागजात के साथ आवेदन जमा करना संभव नहीं है। इसलिए पालिका प्रबंधन को इन पीड़ितों को और समय देना चाहिए।