कोलकाता (टुडे न्यूज़ ): कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कारण जहां लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण निखर उठा है, वहीं कुछ दिन पहले आए अम्फान तूफान से राज्य में लाखों पेड़ उखड़ गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के हरिणघाटा के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (मकाउट), वेस्ट बंगाल ने 15000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को इस कार्य की शुरुआत मकाउट के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ) सैकत कुमार मित्रा ने यूनिवर्सिटी के कैंपस में पौधारोपण कर की. उन्होंने बताया कि 4 मई को विश्व पर्यावरण दिवस है. उनके विश्वविद्यालय में सैकड़ों पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 219 कॉलेजों में भी पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस वर्ष विशेषकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एआईटीसी की तरफ से बड़ी संख्या में पौधे लगाने का
विशेष निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि अम्फान तूफान में लाखों पेड़ क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसलिए इस वर्ष पौधारोपण बड़ी तादाद में करना होगा. 40 लाख विद्यार्थियों को अपने घरों में पौधे लगाने के लिए कहा गया है. इस कार्यक्रम में मकाउट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार अनूप कुमार मुखर्जी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.