कोलकाता में अभिभावकों की मांग, कहा- कोरोना काल में स्कूलों की फीस की जाए कम

0
923

कोलकाता (टुडे न्यूज़) : दक्षिण कोलकाता के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020-21 के वर्तमान सत्र में स्कूलों की फीस “तर्कसंगत” ढंग से कम करने की मांग करते हुए संस्थान के सामने विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों द्वारा कई बार फीस कम करने का अनुरोध किए जाने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया जिसके कारण स्कूल के अभिभावक संघ ने जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। जीएस बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन पेरेंट्स एसोसिएशन की महासचिव मानसी मुखोपाध्याय बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने फीस के अनुचित और तर्कहीन हिस्सों को कम करने की मांग की है। कई माता-पिता लॉकडाउन होने की वजह से कठिनाइयों से गुजर रहे हैं।’’ स्कूल के एक अधिकारी ने कहा कि संस्थान 30 जून तक बंद होने के कारण इस संबंध में बैठक की व्यवस्था करना मुश्किल है। स्कूल खुलने के बाद ही अभिभावकों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here