कोलकाता ( टुडे न्यूज़): लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघन करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार को पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया है। सांसद को यह नोटिस मंगलवार को मिला। बताया गया है कि सांसद को नोटिस मिलने के तीन दिनों के भीतर चाकदह थाने में हाजिर होना होगा। चाकदह थाने ने शांतिपुर थाना के जरिए यह नोटिस भेजा है। इस पर सांसद जगन्नाथ सरकार ने सवाल उठाया है। उन्होंने प्रश्न किया है कि आखिर इस तरह का नोटिस थाने से दिया गया है या फिर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से। उन्होंने सामाजिक दूरी उल्लंघन करने के प्रमाण मांगे हैं। साथ ही तृणमूल कांग्रेस की विधायक रत्ना घोष पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। गौर हो कि इसके पहले प्रशासन ने सामाजिक दूरी के उल्लंघन के आरोप में भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का नोटिस भेजा था। इसके विरोध में सांसद ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया था।