लगातार 14वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

0
816

नई दिल्ली (टुडे न्यूज़):
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज फिर दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल जहां 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। शनिवार, 20 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 78.37 रुपये से बढ़कर 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कि 51 पैसे प्रति लीटर महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 77.06 रुपये से बढ़कर 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 61 पैसे महंगा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले 14 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 14 दिनों में डीजल की कीमत में 8.28 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 7.62 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here