सेंट सेबेस्टियन चर्च में हुए धमाके से ठीक पहले चर्च से निकले प्रत्यक्षदर्शी दिलीप फर्नेंडो का दावा है कि प्रार्थना सभा के समापन के दौरान उन्होंने एक युवक को भारी बैग के साथ चर्च के अंदर घुसते देखा था.
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है जिनमें से 39 विदेशी हैं. मंगलवार को श्रीलंका के एक स्थानीय चैनल ने एक सीसीटीवी फुटेज प्रसारित की जिसमें कथित आत्मघाती हमलावरों को नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च में घुसते देखा जा सकता है. ये फुटेज ईस्टर रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में हुए धमाके से ठीक पहले की है.
ये भी पढ़ें: उस आतंकी संगठन का इतिहास जिसने श्रीलंका में धमाकों से मचाई तबाही
मंगलवार को ही इस्लामिक स्टेट ने श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की ज़िम्मेदारी लेते हुए धमाकों में शामिल आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें और वीडियो जारी किया. प्रसारित वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर कंधे पर बैग टांगे चर्च की तरफ बढ़ रहा है और उसके इर्द-गिर्द दूसरे लोग भी चल रहे हैं. फुटेज में आगे देखा जा सकता है कि एक आदमी और बच्ची सामने से आ रहे हैं और जैसे ही वो संदिग्ध के आमने-सामने होते हैं, संदिग्ध बच्ची का सिर थपथपाता है और चर्च की तरफ बढ़ जाता है.
सेंट सेबेस्टियन चर्च में हुए धमाके से ठीक पहले चर्च से निकले प्रत्यक्षदर्शी दिलीप फर्नेंडो का दावा है कि प्रार्थना सभा के समापन के दौरान उन्होंने एक युवक को भारी बैग के साथ चर्च के अंदर घुसते देखा था. एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘हमारे चर्च से निकलने के दौरान बगल से गुज़रते हुए उसने मेरी पोती का सिर छुआ. वही बॉम्बर था.’
फर्नेंडो ने आगे कहा कि उस वक्त उसने और परिवारवालों ने सोचा कि आखिर ये शख्स चर्च में इस वक्त क्यों घुस रहा है जबकि प्रार्थना सभा लगभग खत्म हो चुकी थी. उनके मुताबिक संदिग्ध की उम्र 30 के आसपास थी और वो बहुत युवा और चेहरे से मासूम लग रहा था. वो ना तो उत्साहित और ना ही डरा हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को प्रार्थना करते दर्जनों लोगों के बीच चर्च के मुख्य द्वार से घुसते देखा जा सकता है. उसने हल्के नीले रंग का शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी.