कोलकाता ( टुडे न्यूज़): देश में करुणा की दूसरी लहर का भी भयानक रूप से अपने पैर पसार रही थी वही जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना के खतरनाक दूसरे लहर में भी युवा शक्ति संगम लाक डाउन के प्रथम दिन से ही हावड़ा और कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा के रूप में रात्रि भोजन वितरण कर रही है. ऐसी परिस्थिति में जहां अधिकांश लोग बेरोजगार हो कर भूखे पेट सोने पर मजबूर है. वही संस्था के अध्यक्ष श्री विमल सिपानी जी की नेतृत्व में संस्था ने रात्रि भोजन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जो कि लगातार चल रहा है. आंधी तूफान बरसात में भी संस्था अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए. जरूरतमंद भाई बहनों के बीच सेवा मूलक कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. संस्था द्वारा किए गए सेवा मूलक कार्यों को सफलतापूर्वक आयोजन करने में अशोक सिंह ,विजय तिवारी, महेंद्र चौधरी, अजय सिंह कोठारी, जयचंद लाल भंसाली ,राहुल मलिक, अनुराग भदौरिया, प्रवीण चौधरी मनोज सादाली का हमेशा विशेष योगदान रहता है.