कल्याणी(टुडे न्यूज):-सेकेंड बटालियन एनडीआरएफ के मुख्य कार्यालय नदिया जिला के हरिणघाटा में इंटरनेशनल एंटी ड्रग डे मनाया गया. इस अवसर पर ‘ड्रग एब्यूज’ पर एक वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गयी,जिसमें सभी बचाव दल के जवानों ने भाग लिया.इस अवसर पर कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने बचाव दल से कहा कि युवाओं में नशीली दवाओं के उपयोग की व्यापकता सामान्य आबादी की तुलना में दोगुने से अधिक है,क्योंकि इस उम्र में अवैध नशीली दवा का प्रयोग करने के लिए साथियों का दबाव प्रबल होता है,जो लोग ड्रग्स लेते हैं ,वे इसमें शामिल स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक नहीं होते हैं .इस अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया .