कल्याणी (टुडे न्यूज़): नदिया जिला के कल्याणी हरिणघाटा में स्थित एनडीआरएफ के कैंप में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यकर्ता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में दूसरी वाहिनी एनडीआरएफ के जवानों ने साइकिल रैली का आयोजन किया गया. सूर्या साइकिल रैली हरिणघाटा कैंपस से शुरू होकर कंम्पा मोड़ पर जाकर समाप्त हुई. इस रैली में 60 एनडीआरएफ के जवानों ने हिस्सा लिया है. इस अवसर पर दुसरी वाहिनी के कमांडेंट
गुरमिंदर सिंह ने कहा कि सुनील सिंह ने बताया कि हमारे एनडीआरएफ के जवान आपदा में राहत व बचाव का कार्य करने के साथ-साथ समाजीक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं . मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए वाहिनी में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.