17 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल का 57 वा स्थापना दिवस हर्षोउल्हास से मनाया गया

0
297

कोलकाता (टुडे न्यूज़): 17 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के 57 वे स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय खगड़ा कैंप मे बड़े हर्षोउल्हास के साथ मनाया गया. जिसमे बड़ा खाना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक
सी. डी .अग्रवाल और
उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय कदमतला
के उपमहानिरीक्षक (सामान्य) अमित कुमार त्यागी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया .

सर्वप्रथम 17 वी वाहिनी के समदेष्ठा अजित कुमार ने प्रस्ताविक मे सन 1791 के भारत पाकिस्तान युद्ध मे वाहिनी विजेता रही थी उसके इतिहास के बारे मे बताया एवंम चलचित्र के द्वारा डॉक्यूमेंटरी को दिखाया गया. सभी अधिकारी एवं परिवार के सदस्य तथा वाहिनी के बहादुर जवानों ने रंगारंग कार्यक्रम व बड़ा खाने का भरपुर आनंद लिया . उस दिन श्याम को वाहिनी का प्रांगण की शोभा एवं गुंज मनमोहित करने वाली थी. मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम के आयोजन एवंम वाहिनी के इतिहास के विजेता की गाथा को वर्णित किया और आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की, आयोजन में शामिल कलाकारों एवं अन्य कार्मिको को पुरस्कृत किया और जवानो को आशीर्वचन स्वरूप सम्बोधित किया. अन्तः वाहिनी के सुभेदार द्वारा आभार व्यक्त करने के पश्यात कार्यक्रम सम्पति की घोषणा की गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here