12 दमकल इंजनों की मदद से आग पर पाया गया काबू
कोलकाता : एक्साइड चौराहे के निकट चौरंगी मोड़ के पास स्थित एक चार मंजिला वाणिज्यिक इमारत की ऊपरी मंजिल पर भयावह आग लगने से लोग सकते में हैं। शुक्रवार की सुबह लगभग 9.20 बजे घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के 12 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त इमारत को मुखर्जी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है। इस इमारत के चौथे तल्ले पर आग लगी। वहां ग्लैमर फैशन नाम का एक फैशन इंस्टिट्यूट था जहां इंटेरियर डिजाइनिंग का कोर्स कराया जाता है। बताया जा रहा है कि आग यहीं पर संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और देखते ही देखते पूरे इंस्टिट्यूट को अपनी चपेट में ले लिया।बताया जा रहा है कि यहां कपड़े व अन्य झ्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग तेजी से फैल गयी। आग इतनी भयावह थी कि इसके ताप से छत का हिस्सा भी ढह गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मगर बताया जा रहा है कि अगर आग थोड़ी देर बात लगती तब स्थिति बत्तर हो सकती थी क्योंकि तब वहां छात्र-छात्राएं मौजूद रहते। वहीं दूसरी ओर आग लगने की वजह से निकले धुंए की वजह से आसपास की इमारतों से भी लोगों को बाहर निकाला गया। आग लगने की घटना के बाद दमकल मंत्री सुजीत बोस, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, डीजी फायर जगमोहन, डीसी साउथ मिराज खालीद व जादवपुर लोकसभा सीट से तृणमूल की प्रत्याशी मिमि चक्रवर्ती घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया। घटना के कारण आशुतोष मुखर्जी रोड मुख्य मार्ग और उसके आसपास के इलाकों में व्यस्त समय के दौरान ट्रैफिक जाम हो गया।
टेनेंट के तौर पर रह रहे परिवार ने दी पहली सूचना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तल्ले पर आग लगी उसी तल्ले पर एक कमरा है जिसे लीज पर लिया गया है। बीच-बीच में वहां एक परिवार आकर रहता है। इस दिन भी वह परिवार यहां पर ठहरा हुआ था। सुबह के वक्त अचानक उन लोगों को कमरे के अंदर धुआँ दिखा। दरवाजा खोलते ही उन्होंने देखा कि उक्त ऑफिस से धुआँ निकल रहा था। यह देख उन लोगों ने तुरंत गार्ड को सूचित किया जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गयी। तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक तौर पर 5 दमकल इंजनों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने के बाद उक्त परिवार वहां से सुरक्षित बाहर निकला।