गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है बड़ी अनहोनी

0
1620

आज गुरुवार है। हिंदू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है। शास्त्रों के अनुसार हर दिन अलग देवी-देवताओं कि पूजा की जाती है। ऐसे में गुरूवार के दिन का खास महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इसका संबध जहां बृहस्पति ग्रह से है वहीं इसे नारायण का दिन भी कहा जाता है। इतना ही नहीं गुरुवार को साईं का दिन भी माना जाता है। मान्यता के अनुसार बृहस्पति ग्रह दूसरे ग्रह के मुकाबले भारी होता है। इसलिए इसदिन भूलकर भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे शरीर या घर में काई मुसिबत आए और न हीं किसी अनहोनी की आशंका हो।

भूलकर भी न करें ये काम…..

– इस दिन बाल में न साबुन लगाएं और न हीं बाल कटाएं

– महिलाएं अगर अपना सिर धोती हैं या बाल कटाती हैं तो इससे बृहस्पति कमजोर होता है और पति व संतान की उन्नति रुक जाती है।

– गुरुवार को नाखून काटने और शेविंग करने से गुरु ग्रह कमजोर होता है, जिससे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

-इस दिन घर में पोछा ना लगाएं। घर में अधिक वजन वाले कपड़ों को धोने, कबाड़ घर से बाहर निकालने, घर को धोने या पोछा लगाने से बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर प्रभाव पड़ता है।

– गुरुवार को नारायण का दिन होता है, ये बात तो ठीक है, लेकिन इस दिन लक्ष्मी को ना करें नजरअंदाज इनकी भी पूजा करें।

– गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्ध‍ि होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here