कोलकाता : शिक्षिका को अपमानित किए जाने के विरोध में संविधान बचाओ समिति की तरफ से शनिवार को विशाल रैली निकाली गई। यह रैली दमदम के इंदिरा मैदान से शुरू होकर कोलकाता पहुंची। समिति ने इस मुद्दे पर राजभवन जाकर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रदेश महासचिव समीर दास ने बताया कि राज्यपाल ने इस विषय पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। समिति ने रेड रोड के किनारे डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से स्थापित मूर्ति को अविलंब हटाने की मांग की है। समिति का दावा है कि यह मूर्ति अंबेडकर से नहीं मिलती है। उक्त रैली रवींद्र भारती विश्वविद्यालय होते हुए श्यामबाजार पांच मुहाने पर संपन्न हुई। इसमें शामिल लोग पोस्टर-बैनर लिए हुए थे।
समिति का आरोप है कि रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की प्रभारी डॉ. सरस्वती करकट्टा पर तृणमूल कांग्रेस समर्थक छात्र नेताओं द्वारा अत्याचार किया गया। उनकी जाति को लेकर भी उन्हें अपमानित किया गया। समिति के प्रदेश महासचिव समीर दास का आरोप है कि रेड रोड पर लगी डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति किसी अन्य की है। इसलिए इसे हटाकर डॉ. अंबेडकर की वास्तविक मूर्ति स्थापित करनी होगी। इस मांग पर इस दिन कोलकाता में रैली के दौरान प्रदर्शन किया गया है। रैली में संविधान बचाओ समिति के समीर दास के साथ ही जीतेंद्र बाल्मीकि, वरुण महतो, कंकण कुमार गुंनरी सहित अन्य सदस्य गण शामिल थे। समीर दास ने राज्यपाल को समस्याएं बताते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार 6 दिसंबर तक डॉक्टर बीआर अंबेडकर की गलत मूर्ति को नहीं हटाती है तो समिति अपनी तरफ से मूर्ति स्थापित करेगी।