कोलकाताः देश के प्रथम प्रधान मंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के १३०वीं जयंती के अवसर पर राज्य के राज्यपाल महामहिम जगदीप धनखड़ ने पार्क स्ट्रीट और जवाहर लाल नेहरू रोड के क्रासिंग पर मौजूद पं.नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने नेहरू द्वारा किये गये देश सेवा की सराहना की. इस अवसर पर राज्य में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान तथा पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाब खान भी मौजूद थे.
