IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने ढहाया चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का किला, 46 रन से दी मात

0
1319

एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में सुरेश रैना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में एमएस धोनी नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह‍ सुरेश रैना को कप्‍तानी मिली है.

आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस ने कप्‍तान रोहित शर्मा (67) के अर्धशतक और लसित मलिंगा (4/37) की जबरदस्‍त गेंदबाजी की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 46 रन से हरा दिया. यह इस सीजन में चेन्‍नई की अपने घर में पहली हार है. 155 रन का पीछा करने उतरी चेन्‍नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रन पर ही सिमट गई. यह उनका चेन्‍नई में सबसे कम स्‍कोर है. उसकी ओर से मुरली विजय ने सबसे ज्‍यादा 38 रन बनाए. टीम को अपने नियमित कप्‍तान एमएस धोनी और स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कमी बुरी तरह खेली. ये दोनों बुखार की वजह से इस मैच में नहीं खेले. हालांकि इस हार के बावजूद चेन्‍नइ्र अंक तालिका में टॉप पर है जबकि मुंबई इस जीत के सहारे नंबर दो पर पहुंच गई है।

मुंबई इंडियंस के 155 रन का पीछा करते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बल्‍लेबाज पसर गए. मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने चेन्‍नई के बल्‍लेबाज एक के बाद गैर जिम्‍मेदाराना शॉट लगाकर आउट हो गए. सलामी बल्‍लेबाज मुरली विजय ने जरूर एक छोर से संघर्ष किया लेकिन वे भी 38 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार हो गए. उनके अलावा कोई बल्‍लेबाज नहीं टिक पाया. शेन वॉटसन( 8), सुरेश रैना(2), अंबाती रायडू(0), केदार जाधव(6) और ध्रुव शौरे( 5) रन बनाकर चलते बने।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई ने कप्‍तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट पर 155 रन बनाए. रोहित ने इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी लगाई. उन्‍होंने एविन लुईस के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. लुईस को मिचेल सेंटनर ने फंसाया. वे 32 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो के हाथों लपके गए. इसके बाद आए क्रुणाल पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हो गए. सेंटनर ने ही रोहित शर्मा को चलता किया. रोहित ने 48 गेंद में 67 रन की पारी खेली।

टीम ने पहला विकेट सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डीकॉक के रूप गंवाया. वे 15 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए. हालांकि कप्‍तान रोहित शर्मा ने एविन लुईस के साथ मिलकर चेन्‍नई पर पलटवार किया. दोनों ने पहले हरभजन को संभलकर खेला और फिर हमला बोला. रोहित ने हरभजन के आखिरी ओवर में दो छक्‍के लगाए. वहीं लुईस ने इमरान ताहिर को निशाने पर लिया।

एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में सुरेश रैना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में एमएस धोनी नहीं खेले और उनकी जगह‍ सुरेश रैना को कप्‍तानी मिली. धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्‍लेसी भी इस मैच में नहीं खेले. उनकी जगह मुरली विजय, ध्रुव शौरे और मिचेल सेंटनर को लिया गया. एमएस धोनी पहली बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी टी20 मैच में नहीं खेले. वहीं रवींद्र जडेजा ने 2012 में पहली बार चेन्‍नई का दामन थामा था और वह पहली बार इस टीम के मैच से बाहर हैं।

वहीं मुंबई ने भी दो बदलाव किए. बेन कटिंग और मयंक मार्कंडेय के स्‍थान पर एविन लुईस और अनुकूल रॉय को लिया गया।

इस सीजन में जब पहली बार इनकी भिड़त हुई थी तब मुंबई ने सीएसके को हराया था. आईपीएल में दोनों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई का पलड़ा चेन्‍नई पर भारी रहा है. मुंबई ने चेन्‍नई को 15 बार शिकस्‍त दी है जबकि बाकी की आईपीएल टीमों में से कोई भी चेन्‍नई को सात बार से ज्‍यादा नहीं हरा पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here