कल्याणी में जवाहर नवोदय विद्यालय में पेस सेटिंग गतिविधियां का आयोजन

0
1163

कल्याणी (टुडे न्यूज़): नदिया जिला के कल्याणी में जवाहर नवोदय विद्यालय में सामाजिक कार्य के साथ सार्वजनिक योगदान करने हेतु पेस सेटिंग क्रियाकलाप संपन्न हुआ.इस सार्वजनिक योगदान देने हेतु विद्यालय के उप प्राचार्य काजल कुमार रुद्र ने निकटवर्ती विद्यालय के साथ-साथ कांचरापाड़ा , उत्तर 24 परगना के विद्यालयों के छात्र वं छात्राओं को आमंत्रित किए.यह कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय के पेस सेटिंग एक्टिविटी के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराके जहां एक तरफ बाल प्रतिभा का बहुमुखी विकास किया गया .वहीं दूसरी तरफ समाज में यह चेतना फैलाई गई. जवाहर नवोदय विद्यालय समय-समय पर अपने निकटवर्ती विद्यालयों के बच्चों को बुलाकर निशुल्क में कॉपी ,
पेंसिल,कलर ,पेन,स्टेशनरी सामान देकर पुरस्कार वितरण का इंतजाम भी करती है. इस अभियान से समाज में जनचेतना एवं सामुदायिक कार्य करने हेतु प्रेरणा जागृत होती है.इस क्रियाकलाप में कल्याणी के शिक्षायतन माध्यमिक स्कूल,ओरिएंटल पब्लिक स्कूल एवं काँचरापारा के जनता हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here